अक्षरा सिंह की फिल्म ‘चलो रे डोली उठाओ कहार’

भोजपुरी मनोरंजन

अक्षरा सिंह की फिल्म ‘चलो रे डोली उठाओ कहार’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘चलो रे डोली उठाओ कहार’ की कहानी अलग है और उन्हें यकिन है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी। इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द रिलीज किया जाएगा।

भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाली अक्षरा सिंह की पहचान बॉस लेडी के रूप में भी है, जो अपने दम पर फिल्में और गानों को सुपरहिट बना सकती हैं। यही वजह है कि मेल एक्टर्स की तरह ही इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह की फिल्मों और गानों को भी उनके नाम से जाना जाता है। हाल ही में इस इंडस्ट्री से एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अक्षरा सिंह जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है ‘चलो रे डोली उठाओ कहार’। एक्ट्रेस की फिल्म का शानदार पोस्टर देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। मेकर्स के अनुसार फिल्म ‘चलो रे डोली उठाओ कहार’ की शूटिंग भी शुरू होने की तैयारी में है।

इमेज आर्ट्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘चलो रे डोली उठाओ कहार’ के प्रड्यूसर अनिल कुमार यादव और मुकुंद तिवारी हैं। वहीं, इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर रंजीत चंद्रा हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने कहा कि ‘चलो रे डोली उठाओ कहार’ एक अलग कहानी वाली फिल्म है, जिसे दर्शक खूब पसंद करने वाले हैं। फिल्मों को लेकर वह काफी चूजी हैं लेकिन एक्ट्रेस को इस फिल्म के किरदार की प्लॉटिंग बेहद पसंद आई। अक्षरा ने बताया कि इस फिल्म के किरदार को समझने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। वहीं इसकी कहानी सुनकर एक्ट्रेस को लगा कि साल की इससे बेहतर फिल्म कोई हो नहीं सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *