पटना, आज बिहार राज्य आशा एवं फैसिलिटेटर संघ एटक के संबन्ध्य मे जिला अध्यक्ष भोजपुर राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में जेल भरो अभियान चला।
अदालत गंज से डाक बंगला चौराहा तक जुलूस निकल कर रोड पर सभी आशा बैठी और धरना, प्रदर्शन किया।
पिछला मांग, 14 सूत्री 25 हजार वेतन, सरकारी क्रमचारी का दर्जा, बीमा, उम्र मे 60 को बड़ा कर 65, ड्रेस कोड मे बदलाव, बकाया भुगतान, असप्ताल मे एक रूम आशा के लिए और COVID-19 का बकाया के साथ और भी कई मांगे थी।