पटना। शनिवार को जे डी विमेंस कॉलेज मे एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा पूर्ववर्ती छात्रा मिलन समारोह आयोजित किया गया।दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। प्राचार्या डॉ मीरा कुमारी ने अतिथियों एवं छात्राओं का अभिनंदन किया।
पूर्ववर्ती छात्रा संघ की अध्यक्षा डॉ मधु कुमारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य महाविद्यालय की प्रगति में योगदान देना और हम सदा इसके लिए प्रयासरत रहे हैं ।छात्र कल्याण के हित मे कई सराहनीय कार्य किए गए हैं।हमारी छात्राओं का महाविद्यालय से लगाव रहा है ,वे आर्थिक सहयोग भी प्रदान करती रहीं हैं। आज रश्मि किरण ने 11,000/ की राशि प्रदान की, रम्भा झा ने उपहार के माध्यम से संघ की सहायता की। महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को सम्मानित करने की परंपरा संघ की एक नई पहल है। मंच संचालन का कार्य कोषाध्यक्षा डॉ वन्दना ज्योति एवं डॉ अंजली ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंचला ने किया। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षिकाएं, कार्यरत शिक्षक गण और लगभग 150 से अधिक अलुमनी उपस्थित रहीं। हर्षित मुखमंडल एवं उमंग, उनके कॉलेज के प्रति स्नेह का का साक्षी है । कार्यक्रम का सफल आयोजन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं पूर्ववर्ती छात्रा संघ की सदस्या अंजलि सिंह, शुचि स्नेहा, निभा, स्वर्णलता , सुलेखा, शाइस्ता का योगदान रहा।