बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा कल से, जानिए हर अपडेट

बिहार शिक्षा

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। इस बार परीक्षार्थियों के लिए कई जरूरी नियम बनाए गए हैं। उन्हें जूते-मोजे के साथ एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा मोबाइल फोन, कैलकुलेटर लेकर वो एग्जाम हॉल में नहीं जा सकेंगे। जानिए हर अपडेट।

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। राज्य के 1484 केंद्रों पर शुरू होने वाली वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। पटना जिले में 41,953 लड़कियों समेत 79,641 परीक्षार्थी हैं। पहली बार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने प्रत्येक परीक्षार्थी को उसकी खास पहचान की सुविधा के लिए यूनिक आईडी प्रदान की है। इसके अलावा किसी भी जरूरी मैसेज को शेयर करने के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में किसी भी समस्या को तुरंत दूर करने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। ‘BSEB Exam 2023’ नाम से ये वॉट्सऐप ग्रुप बना है। जिसमें सभी जिलों के डीएम, एसपी और बीएसईबी अधिकारियों को जोड़ा गया है। 31 जनवरी को सुबह 6 बजे से 11 फरवरी को शाम 6 बजे तक काम करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *