जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में आज गाँधी मैदान, पटना से 75 ई-रिक्शा को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त स्वीप
सचिव श्री संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सभी ई-रिक्शा मतदाता जागरूकता संबंधी आईईसी सामग्रियों से लैस है। सभी वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र/ माईक सेट लगाया गया है जिससे मतदान की तिथि, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप, मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेजों, हेल्पलाईन 1950, ईसीआई का लिंक इत्यादि के बारे में निर्वाचकों को बताया जा रहा है। यह सभी ई-रिक्शा पटना नगर निगम के सभी 75 वार्ड में घूम-घूमकर मतदाताओं को जागरूक करेगा तथा उन्हें 01 जून को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का समय से शत-प्रतिशत मतदाताओं को उपलब्ध कराना वर्तमान समय में जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी मतदाता को इसके बारे में कोई
पृच्छा हो तो इसके समाधान हेतु ई-रिक्शा से अनाउंस किया जा रहा है। वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का घर-घर वितरण के साथ-साथ हर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर वितरण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को यह समय से मिल जाए। वितरण शिविरों के बारे में भी ई-रिक्शा से उद्घोषणा की जा रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 में दीघा, बांकीपुर एवं कुम्हरार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वीटीआर काफी कम लगभग 35 प्रतिशत था। इस बार वीटीआर में वृद्धि हेतु नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 181-दीघा, 182-बांकीपुर, 183-कुम्हरार एवं 184-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ई-रिक्शा वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदान की तिथि से संबंधित सूचना तथा अन्य जरूरी सूचनाएं प्रसारित की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त स्वीप सचिव श्री संतोष कुमार द्वारा जिला प्रशासन, पटना के स्तर से मतदाता जागरूकता हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि पटना में बहुआयामी एवं लक्ष्य-आधारित स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में ‘‘अर्बन एपैथी’’ को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। सभी स्टेकहोल्डर्स को इसमें शामिल किया गया है। आशा है पटना में इस बार मतदान प्रतिशत कम-से-कम राष्ट्रीय औसत के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। सभी मतदाताओं से अपील है कि एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।