राजधानी पटना के खगौल बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल मे पाटलीपुत्र लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव के द्वारा 7 लाख की लागत योजना से दानापुर प्रखंड अंतर्गत बालिका उच्च माध्यमिक विधालय खगौल मे छत्तदार चबूतरे का निर्माण का
उद्घाटन किया गया इस मौके पर पाटलीपुत्र लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव, विशिष्ट अतिथि आशुतोष कुमार, नवाब आलम राजद नेता, chandu प्रिंस , मोहन पासवान प्रधानाध्यापक अफताब सेख के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे पूर्व केंद्रीय मंत्री के नव निर्मित संस्कृति मंच का हुआ शुभारंभ।खगौल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कला मंच का पूर्व केंद्रीय मंत्री के नव निर्मित फंड से बने मंच का हुआ शुभारंभ उनहोने बताया कि इस मंच का जो निर्माण हुआ है पूरा खगौल वासियों के लिए संस्कृति के
कार्यक्रम करने के लिए बनाया गया है। शुभारंभ के बाद मंथन कलामंच की ओर से संस्कृति कार्यक्रम का भी भरपूर आनंद लिया गया खगौल नगर मंडल के पदाधिकारी खगौल नगर मंडल अध्यक्ष कुमार चंद्रवंशी बालिगा मध्य विद्यालय के
धान आचार्य मोहन पासवान एवम प्रबंध कारनी सदस्य चंदू प्रिंस, सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम , प्रमोद कुमार त्रिपाठी युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सिराज अहमद, सरोज चंद्रवंशी, आशुतोष
श्रीवास्तव , विजय कुमार पाल,कैलाश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।