बिहारियों कालकारों ने किया हिंदी वेब सीरीज “चौखट” का निर्माण, मेडिकल स्कैम को किया उजागर
पटना : वीरा मूवीज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी वेब सीरीज चौखट का भव्य स्क्रीनिंग मंगलवार को एसपी वर्मा रोड स्थित कॉनप्लेक्स थिएटर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व एम एल सी रणवीर नंदन, खादी मॉल के सी ई ओ दिलीप
कुमार, स्टेट टैक्स के डीसी समीर परिमल, लोकगायिका नीतू नवगीत, युथ आइकॉन पियूष श्रीवास्तव, फिल्म के निर्देशक अमित चटर्जी, निर्माता रोहित कुमार व सह निर्माता बिमला देवी ने पोस्टर लॉन्चिंग के साथ भव्य स्क्रीनिंग शो का शुभारंभ किया। अमित चटर्जी द्वारा लिखित व निर्देशित 4 घंटे 15 मिनट के इस वेब सीरीज में आम आदमी के दैनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है। एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुए इस वेब सीरीज में अस्सी प्रतिशत बिहार के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। वेब सीरीज के निर्देशक अमित चटर्जी ने बताया कि इस वेब सीरीज में गांव के नर्सिंग होम में हुए मेडिकल स्कैम को उजागर किया
गया है। इस फिल्म में एक पीड़ित परिवार की कहानी को दिखाया गया है कि कैसे वो लोग कुछ नेक दिल लोगों के मदद के कारण जीवित रहते हैं। इस वेब सीरीज के मुख्य किरदार में से एक अभिनेत्री निहारिका अखौरी ने बताया कि यह वेब सीरीज प्रेम, मनोरंजन, त्रासदी, क्रोध, धन और भूख जैसी मानवीय भावनाओं के कई पहलुओं से संबंधित है। वहीं अभिनेता विक्रांत चौहान ने कहा कि चौखट वर्तमान
सामाजिक परिदृश्य कि एक कहानी है। इस फिल्म को हम सबने बड़े हीं मेहनत और लगन से बनाया है। फिल्म के मुख्य किरदार राहुल रंजन ने कहा कि मैं बिहार के दर्शकों से अपील करता हूँ की वो एक बार इस वेब सीरीज को जरूर देखे और बिहारी कलाकारों का हौसला बढ़ाएं। इस फिल्म के लेखक, निर्देशक अमित चटर्जी हैं जबकि निर्माता रोहित कुमार व सह निर्माता बिमला देवी हैं। फिल्म के डीओपी रंजीत के सिंह व
तीर्थ मित्र हैं। मुख्य कलाकारों में जाहिद अली, मनोहर तेली, राहुल रंजन, निहारिका अखौरी, विक्रांत चौहान, सुनील सिंह चोटी, लावण्या शर्मा, पिंकी सिंह, नवल कपूर हैं। म्यूजिक कंपोज़र व गायक टूर्बन हैं वहीं बैकग्राउंग स्कोरिंग विश्वजीत सरकार एवं मेक अप राकेश नाथ का है।