पाटलीपुत्रा लोकसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी डाॅ0 मीसा भारती की उपस्थिति में पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

टॉप स्टोरीज पटना बिहार राजनीति


केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा आमजन के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है :- डाॅ0 मीसा भारती
पटना 31 मार्च, 2024
पटना जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालाय विधायक फ्लैट वीरचंद पटेल पथ, पटना में जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पाटलीपुत्रा लोकसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी डाॅ0 मीसा भारती की उपस्थिति में वरिष्ठ नेताओं, प्रखंड अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।


इस अवसर पर अपने संबोधन में डाॅ0 मीसा भारती ने कहा कि शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के सभी वर्गों के मान-सम्मान और उनको भागीदारी देने में राष्ट्रीय जनता दल हमेशा आगे रही है। और इन वर्गों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने सत्रह महीने कार्यकाल में जो काम किये हैं उससे आम लोगों का विश्वास महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के प्रति मजबूत हुआ है। इस बार केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, गरीबों के साथ अन्याय, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में भाजपा

नेताओं की संलिप्ता तथा उनके साथ न्याय नहीं होने के कारण महिलाओं में जो गुस्सा है वो स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
इन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों तथा किसानों के साथ न्याय नहीं कर रही है और उन्हें सड़कों पर खड़ा कर दी है। केन्द्र सरकार विपक्षी दलों की आवाज को बंद करने के लिए लगातार साजिश कर रही है, जबकि इलेक्ट्राल बांड के माध्यम से भ्रष्टाचार को किस तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है इस पर चुप्पी साध ली है। इस बार मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जायेंगे और जनता को केन्द्र सरकार की जनविरोधी और आम लोगों को परेशान करने वाली नीतियों से अवगत करायेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती रेखा देवी, पूर्व मंत्री श्री कार्तिकेय कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, प्रदेश महासचिव संजीव राय, गुलाम रब्बानी, पटना जिला प्रधान महासचिव मो0 अफरोज आलम, पिन्कु यादव, ई0 संजय यादव, राजदेव प्रसाद यादव, दिलीप सिंह, ललन कुमार, अरूण कुमार सिंह, वकिल यादव, मुश्ताक अहमद, कौसर खान, राणा प्रताप सिंह, सुनील यादव, सत्यानंद सिंह, श्रवण कुमार, बबलू कुमार, धर्मवीर सिंह, दिलीप सिंह यादव, कामेश्वर यादव, रामबाबू सिंह, करण

कुमार, कामता पासवान, संजय राय, सुनील यादव, मनोज कुमार, भोला सिंह, अविनाश कुमार, विपिन कुमार सिंह, अरूण कुमार यादव, नरेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार कुशवाहा, रंजीत यादव, मीना राय, बेबी कुमारी, मुन्नी माधवी, राकेश कुमार पंडित, पप्पू कुमार पासवान, निशा उर्फ गुडि़या, मेजर चन्द्रवंशी, पे्रमराज कुमार, संजय ठाकुर, रामलखन सिंह

यादव, उमेश यादव, शंकर यादव, निरंजन सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुनील यादव, साकेत यादव, रामानुज सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *