नगर परिषद, खगौल की साधारण बोर्ड के बैठक में माननीय मुख्य पार्षंद महोदय श्री सुजित कुमार के अध्यक्षता मे आहूत की गई है,इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई

पटना बिहार राजनीति राज्य-शहर

विनाक 31.01.2025 को नगर परिषद, खगौल की साधारण बोर्ड के बैठक में माननीय मुख्य पार्षंद महोदय श्री सुजित कुमार के अध्यक्षता मे आहूत की गई है। मिशन (शहरी) 2.0 अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वियन हेतु स्वच्छ भारत संचालित गतिबिधियों के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई। नगर परिषद, खगौल में ऑन लाईन डिमाण्ड निर्धारण

तथा ऑन लाईंन भुगतान प्रणाली लागू करने, वित विभाग क संकल्प 13831 में पंचम केन्द्रीय वेतनमान में वेतन / पेंशन प्राप्त कर रहे नगर परिषद के सेवानिवृत कर्मियों , पेंशनभोगियों। को 443% के स्थान पर 455% महॅगाई भत्ता/ राहत एवं 13832 में षष्ठम केन्द्रीय वेतनमान मे वेतन / पंशन प्राप्त कर रहे नगर परिषद के नियमित कर्मियों / पेंशनभेगियों 239% के स्थान पर 246% महॅगाई भत्ता की स्वीकृति दिनांक 01.012025 से किया जाता है, बिहार नगरपालिका

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) मॉडल उपविधि 2022 को अंगीकार करने पर विचार-विमर्श बैठक मे माननीय अध्यक्ष महोदय श्री सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष महोदय श्री दिपक कमार माननीय पार्षद श्री प्रशान्त कुमार सिंह, श्री महेन्द्र कुमार सिंह, श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, श्री रोहित कुमार श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती रिंक कुमारी, श्रीमती सुजाता देवी, श्रीमती चिन्ता देवी एवं सभी वार्ड पार्षदगण, नगर

कार्यपालक पदाधिकारी श्री अविनव कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधक, श्री विजय प्रकाश, प्रधान सहायक श्री मनोज कुमार श्री शैलेश कुमार, एवं अन्य उपस्थित थें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *