पटना 02 मार्च, AIMIM के 66 वां वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कार्यालय पटना ऑफीसर कॉलोनी में पार्टी का झंडा तोलन किया गया।
इस मौके पर Aimim पार्टी के कंवेनर सह सामाजिक कार्यकर्ता मो० सोनू ने कहा की हम लोग काफी खुश है और संघटन काफी मजबूत है,युवा प्रदेश सचिव अजमल कमल ने कहा कि आज हम लोग काफी खुश हैं और इस मौके पर आपस में खुशियां मना रहे हैं, पार्टी ने बहुत समय तय करके यहां तक पहुंची है हम लोग सत्ता की लड़ाई नहीं लड़ते गरीब मजलूम दलित मुसलमान के हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ते हैं और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी।
इस मौके पर AIMIM पार्टी के कंवेनर सह सामाजिक कार्यकर्ता मो० सोनू, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष खुशनवाज़ आलम इमरान इमाम मोहम्मद सोनू एडवोकेट नदीम अकरम फुलवारी शरीफ नगर अध्यक्ष शब्बीर अनवर , रिंकू गयासुद्दीन,मो साहिल और अन्य लोग मौजूद रहे।