पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र इलाके में खुलेआम बिक रहा है गंजा और इसका वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।दरअसल गर्दनीबाग थाना क्षेत्र इलाके में बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार को रोकने के लिए हाल के दिनों में एक नए ओपी थाने का शुभारंभ किया गया था और हमारे सूत्र बताते हैं इसी गर्दनीबाग थाना के ओपी थाने के
ठीक पीछे बने गोदाम में खुलेआम गांजा पैकिंग का काम चल रहा है ।कल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि एक युवक टेबल पर रख गंजे को किस तरह से प्लास्टिक के रैपर में पैक कर रहा है हालांकि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा खेल पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस के नाक के नीचे बदलस्तु जारी है और पुलिस ऐसे नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो कारोबारी को
जिरफ्तर कर लिया है जहा से 442 पुरिया गंजा और 5500 रुपिया पे टी एम मसीन और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया , सचिवालय DSP ने प्रेस मीडिया के सामने अपना बयान भी दिया है !