निर्वाचन पदाधिकारी, एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता पर आधारित सूचनाओं और संदेशों के साथ BSRTC की बसों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,श्री एच आर श्रीनिवास के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

पटना बिहार राज्य-शहर

दिनांक 10 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के कार्यालय एवं परिवहन विभाग बिहार द्वारा संयुक्त रूप से स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता पर आधारित सूचनाओं और संदेशों के साथ BSRTC (Bihar State Road Transport

Corporation) की बसों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार श्री एच आर श्रीनिवास के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय यथा पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णियाँ एवं मुजफ्फरपुर के द्वारा निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त एवं अनुमोदित मतदाता जागरूकता संदेशों को BSRTC के माध्यम से कुल 304 बसों (जिसमें पटना-110, दरभंगा-26, मुजफ्फरपुर-60, भागलपुर-31, गया-50, पूर्णियाँ-27) पर मतदाता जागरूकता संदेशों को प्रचारित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त निगम के विभिन्न बस

पड़ावों पर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियों से संबंधित संदेशों को लाउड स्पीकर के माध्यम से भी समय-समय पर उद्घोषणा करने हेतु निदेशित किया गया है।इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने मीडिया कर्मियों को भी संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बिहार के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने मतदान के अधिकार को समझें और मतदान के दिन बढ़-चढ़ कर वोट करने मतदान केन्द्र पर पहुंचे। भारत

निर्वाचन आयोग स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पूर्ण प्रतिबद्व है।इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री आलोक रंजन तथा श्री आनंद कुमार शर्मा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, परिवहन आयुक्त श्री विशाल राज तथा बीएसआरटीसी के प्रशासक श्री अभय झा, निर्वाचन विभाग, परिवहन विभाग तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *