एपीजीसीई, पटना सिटी चैप्टर का “कार्यकारिणी-गठन” समारोह सम्पन्न
10 अगस्त 2024 को “एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स – पटना सिटी चैप्टर” द्वारा एक्जीविशन रोड, पटना स्थित होटल विन्डसार में “SRMB TMT” के
सौजन्य से “प्रमाण पत्र वितरण एवं अभियंता सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस समारोह में पटना शहर के प्रमुख ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स ने भाग लिया और इंजीनियर्स बिल पर चर्चा की।
एपीजीसीई – पटना सिटी चैप्टर के अध्यक्ष इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि एपीजीसीई एक राष्ट्रीय संगठन है, जिसका उद्देश्य देश भर के ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स को एक मंच प्रदान करना है ताकि वे मिलकर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण की दिशा में अग्रसर हो सकें। इस आयोजन के तहत, पटना सिटी चैप्टर ने एक भव्य सामान्य सभा का आयोजन किया और सदस्य इंजीनियर्स को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया।
वर्तमान निर्माण विधियों पर प्रकाश डाला गया और सदस्यता प्रमाणपत्र एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण किए गए। साथ ही, पटना शहर में गुणवत्ता पूर्ण सेवा देने का संकल्प लिया गया।
समारोह में निम्नलिखित प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे:
- अध्यक्ष: Engineer Ravi Shankar Kumar
- उपाध्यक्ष: Engineer Shyam Sunder Bharatiya
- सचिव: Engineer Abhishek Anand
- संयुक्त सचिव: Engineer Sushil Kumar Tripathi
- कोषाध्यक्ष: Engineer Vikrant Kumar
- SRMB TMT के श्री Praveen Kumar Ji, Vishwjeet Sinha Ji
समारोह के अंत में, सचिव इंजीनियर कुमार रविशंकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और भारत के नव निर्माण में एपीजीसीई के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समाप्त हुआ।