=================
आई एम अ प्राउड वोटर, बीट द हीट, ब्रेक द रिकॉर्ड: पटना बनायेगा मतदान का कीर्तिमान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना की अध्यक्षता में पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च
प्राथमिकता है। सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिनांक 01 जून, 2024 को निर्धारित है। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी रूप से मतदान संपन्न
कराया जायेगा। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोकतंत्र के इस महापर्व में नागरिकों से भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि मतदान की तिथि एक जून को अपने-अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंच कर वोट अवश्य डालें।