बिहार विधानसभा के प्रांगण में WJAI प्रदेश इकाई की हुई महत्वपूर्ण बैठक , प्रदेश और जिला कमिटी को आर्थिक स्तर पर सशक्त बनाने का हुआ फैसला

Breaking पटना बिहार राज्य-शहर

बिहार विधानसभा के प्रांगण में WJAI प्रदेश इकाई की हुई महत्वपूर्ण बैठक , प्रदेश और जिला कमिटी को आर्थिक स्तर पर सशक्त बनाने का हुआ फैसला गुरुवार को बिहार विधान सभा के प्रांगण में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश इकाई की अति महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाल

कृष्ण जी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी के साथ- साथ पटना जिले के नए एवं पुराने सदस्य शामिल हुए । जिसमें पटना जिला कमेटी के गठन के लिए चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया की 31 दिसंबर तक पटना जिले के सक्रिय सदस्य जो जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी उठाना चाहते हैं , अपने नाम का प्रस्ताव दें ,एक से अधिक प्रस्ताव आने की स्थिति में चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा . बैठक में यह भी चर्चा हुई की प्रदेश कमेटी का राज्य के सभी जिलों में विस्तार बेहद जरूरी है और सबसे पहले पटना जिले के कमेटी का गठन किया जाए l बैठक में यह भी चर्चा की गई की बिहार प्रदेश कमेटी आर्थिक तौर पर सशक्त हो ताकि राज्य के जिलों का दौरा करके संगठन को विस्तार किया जा सके साथ ही यह भी चर्चा की गई की प्रदेश कमेटी अथवा जिला की कमेटी के सदस्यों से भी आर्थिक तौर पर कम से कम ₹100 लिए जाएं और जो स्वेच्छा से ज्यादा दे सकते है वो भी दे सकते हैं. इसके अलावे जो भी पदाधिकारी स्तर के wjai मेंबर हैं वो अपनी

पहुंच के अनुसार फंड की व्यवस्था की दिशा में कार्य करें जिससे की मीटिंग का खर्च और जिले के दौरे में सहयोग हो सके .l प्रदेश कमिटी और जिला कमिटी के कोष की पूरी डिटेल कोषाध्यक्ष के पास पारदर्शी तरीके से रखी जाए जिसे समय समय पर राष्ट्रीय पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके । बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रदेश और जिला कमिटी अपने खर्च निकालने के लिए जबतक अर्थ जेनरेट नहीं करेगा तबतक संगठन का विस्तार प्रदेश और

जिला स्तर पर संभव नहीं है । बैठक में सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए भी विशेष रूप से चर्चा की गईlकमिटी की अगली बैठक जनवरी के पहले सप्ताह में होगी जिसकी सूचना सदस्यों को जल्द ही दी जायेगी। राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी श्री मधुप मणी पीकू जी , बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार डब्लू जी, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव श्री अकबर ईमाम जी और हमारे सबसे वरिष्ठ अभिवावक तुल्य आदरणीय श्री विजय कुमार मिश्रा जी (बाबा ) श्री सूरज कुमार जी, श्रीमती संगीता जी,श्री संजीव जी,और हमारे नए और पुराने सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति ने मीटिंग को बेहद सफल बनाने में सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *