03 मार्च, पटना नोहसा के हक़ मंजिल मे मूव्स फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन डॉक्टर सैयद मोहम्मद कमाल वारिस (H.O.D फिजियोथेरेपी)इमारत शरिया, फुलवारी शरीफ के द्वारा किया गया जो की हक़ मंजिल नोहसा रोड मे अवस्थित है।
यह फिजियोथेरेपी सेंटर मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ,सऊदी अरब के हॉस्पिटल में लगभग 10 सालों तक काम कर चुके अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर शीरीन नाज और डॉक्टर नफीस अहमद द्वारा संचालित किया जाएगा. जिन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐसे मरीजों को अब तक ठीक किया है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है।
उद्घाटन के इस मौके पर फुलवारी शरीफ के जाने माने नेता सामाजिक कार्यकर्ता पाटलिपुत्र लोकसभा भावी प्रत्याशी
मो० फारूक रजा उर्फ़ डब्लू, चिकित्सक डा. मुमताजुल हक़, डा. नेजामुल हक़, डा. शमशुल होडा, डा. नौशाद अहमद, शमीमुल हक़( सेवानिवृत्ति सार्जेंट- वायु सेना), अबुल फाहम (goal faculty), फारूक आलम (चीफ ऑफ रहमानी 30), एकरामुल हक़ (सेवानिवृत्ति पुलिस अधिकारी)एवं अन्य गण मन लोग उपस्थित रहे।