श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस संस्थान के महिला कर्मियों और छात्राओं के बीच केक काटकर महिला दिवस मनाया गया

Breaking Local अंतर्राष्ट्रीय टॉप स्टोरीज पटना बिहार राज्य-शहर

पटना मीठापुर स्थित श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्थान के महिला कर्मियों और छात्राओं के बीच केक काटकर महिला दिवस मनाया ग़या इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ एन पी प्रियदर्शी ने कहा कि


।।मुस्कुरा कर दर्द भूल कर मुट्ठी में कर लेती है दुनिया सारी
” तुम मर्ज हर दवा की तुम ही सदा सर्वदा सत्य हो नारी ।।
जैसा की सर्वविदित है की नारी ही हमें कई रूपों में मिलती है और जन्म से लेकर के मरण तक हमारे साथ रहती है हमारे पास रहती है और हर करम में हर कदम में हमारा सहयोग करती है. कदम कदम पर साथ चलती है, हर अच्छे बुरे दिन में अगर कोई है तो निश्चित रूप से वह साया बनकर रहती है, इसी का नाम नारी है मैं नारी तू नारायणी तुमको बार-बार नमन तुमको बार-बार नमन


इस मौके पर संस्थान के निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि संस्थान के जो भी छात्राएं यूनिवर्सिटी में टॉप टेन में जगह बनाएंगी उसे 50% फीस माफ कर दिया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशिका डाक्टर पुष्पा प्रियदर्शी, डाक्टर अनूप गुप्ता ,डॉ विलियम ,डॉ बरखा ,डॉ प्रिया ,डॉ धर्मेंद्र ,डॉ चंदन उप प्राचार्या संतोषी वर्मा ,जनक जी ,अंकित, शेजल रानी, राधा श्री ,निहारिका ,आकांक्षा, त्रिभुवन एवं पवन सर के साथ-साथ संस्थान के सभी पारा मेडिकलकर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *