पटना के फुलवारीशरीफ इमारत ए शरीया मे एक इस्तकबलिया इज़लाश का आयोजन किया गया।
Istaqbaliya izalaash organized in Phulwarisharif imaarat-e-Sharia Patna
इस कार्यक्रम का निजामत इमारत ए शरीय के नाजीम मौलाना शीबली कासमी ने की। बिहार झारखंड ओडिशा और बंगाल से आए लोग इस्तकबलिया इजलाश मे हजारो हजार की संख्या मे भाग लिया।
बिहार और झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि समाज में मुस्लिम समुदाय के लोग एक हो कर मामला को हल करे केन्द्र और बिहार में मुस्लिम समाज में लोगों की जान माल की सुरक्षा करे देश में मुलसमानों की आबादी 18% है तो हमलोगों की भी राजनीतिक मे भागीदारी होनी चाहिए और वोटर लिस्ट मे नाम दर्ज कराया जाए। काफी मुद्दो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर इमारत ए शरीया के इमारत ए शरीयत मौलाना वली फैसल रहमानी ,सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इर्शाददुल्हा, MLC खालिद अन्वर, मौलाना शाहिद रहमानी, मौलाना शीबली कासमी,अनजार,मोहम्मदआजाम ,मौलाना अमानत हुसैन, जनाब नज्मुल ,मुस्तफा कामिल कौसर खान , के अलावा बिहार झारखंड ओडिशा और बंगाल के हजारों हजार की संख्या मे लोग शामिल हुए।