खगौल थाना लगातार अपराधियों पर शिकंजा करते जा रहा है जिसका नतीजा यह है आए दिन अपराधियों की गिरफ्तारी खगौल थाने के द्वारा की जा रही है ताजा मामला दिनांक 20.06.2024 की रात्रि लगभग 9 बजे का है दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर बिहटा नेउरा रोड स्थित टेंपो स्टैंड के पास से राजेश कुमार उम्र 43 वर्ष पिता स्वर्गीय अनिल प्रसाद साO,
तकिया पर एवं राहुल कुमार उम्र 27 वर्ष पिता राज कुमार राय साO, नासरीगंज थाना दानापुर जिला पटना को किंगफिशर बियर 26.5 , लीटर, 53 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया !
सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने अपनी सूझबूझ से दोनो अपराधियों को अपने शिकंजे में जकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा वहीं थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार की जमकर तारीफ की कहा की SI सुभाष कुमार अपने कार्यों को बहुत अच्छे से निर्वहन करते हैं अपना कार्य काफी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हैं इन्हें जो भी केस दिया जाता है उसे काफी ईमानदारी से निभाते है
खगौल निवासी भी खगौल प्रशाशन से काफी खुश है
खगौल प्रशाशन का नारा है अब अपराधियों की खैर नहीं है जो भी कानून को तोड़ेगा उसे हम बक्सेंगे नहीं नतीजा यह है कि आए दिन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है खगौल थाना प्रशासन