सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ वातानुकूलित मां डेंटल केयर क्लीनिक का उद्घाटन खगौल मोती चौक मुख्य बाजार स्थित एक्सिस बैंक के ऊपर रविवार को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुशील कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर पूर्ण रूप से वातानुकूलित मां डेंटल केयर का उद्घाटन किया गया। डेंटल
क्लीनिक के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ शंभू शरण सिंह, खगौल नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, खगौल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उमा गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर रहे। क्लीनिक के संचालक डेंटल सर्जन डॉ संजेश कुमार गुंजन ने बताया कि अत्याधुनिक डेंटल क्लिनिक में नवीनतम मशीन की मदद से दांतों में होने वाले हरेक प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जायेगा।उन्होंने बताया कि यहां सिंगल सिटिंग आरसीटी, डेंटल इम्प्लांट,ब्रिज टीथ (फिक्स टूथ),ओरल
सर्जरी, डेंटल एक्स-रे फैसिलिटी उपलब्ध है।मौके पर श्री गुंजन की मां शीला देवी,पिता सिद्धनाथ यादव, मामा मुकेश, राजू , कल्पना कुमारी,गुड़िया,डॉ पिंकी,डॉ अदीना सलीम, चीकू यादव,रंजन यादव उर्फ बेंगा गोप,पिंटू यादव,कृष्णा
जी,पिंकी यादव,शानु कुमार,पूर्व पार्षद लक्ष्मी यादव,भरत पोद्दार,रीतेश कुमार बिट्टू,अजय कुमार यादव,अर्चना सिंह,दीपक कुमार,अनीश कुमार,चंदू प्रिंस सहित अन्य उपस्थित थे।