अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला औकाफ कमिटी (सुन्नी), पटना की बैठक आज दिनांक 05.03.2024 को श्री निरंजन कुमार, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, पटना के कक्ष में हुई जिसमें चेयरमैन श्री अब्दुल बाकी सिद्दिकी, सदस्य इमरान सगीर, मतलूक शाह सिद्दिकी एवं अन्य मौजूद थे।
बैठक में प्रमुख एजेंडा पटना जिला में कुल 103 वक्फ संपत्तियों की इंतजामिया कमिटी का गठन था। इसमें 8 का प्रस्ताव बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को भेजा गया है। प्रत्येक सप्ताह पाँच-पाँच कमिटियों के गठन का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
- वक्फ संपत्तियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला निबंधन कार्यालय से पत्राचार किया गया है। इसके अतिरिक्त पंजी-2 में इन संपत्तियों को दर्ज कराना अत्यावश्यक है।
- वक्फ संपत्तियों के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पटना जिले में वक्फ संपत्तियों की बड़ी संख्या को देखते हुए एक निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी तथा एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद का सृजन करते हुए शीघ्र पदस्थापन आवश्यक समझा गया।
- वक्फ संपत्तियों की आय में वृद्धि हेतु इंतजामिया कमिटी को ज्यादा सक्रिय होने का निदेश दिया गया है।