प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता में अपील की थी कि वह भारत की आर्थिक स्थिति को और ज्यादा मजबूत करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। ऐसा कर हर नागरिक देश सेवा कर सकता है। पीएम के इस मुहिम की आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल ने स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की है।
रेलवे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोकल फॉर लोकल के तहत देश के कई स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना की शुरुवात की है।
“वोकल फॉर लोकल” विजन को बढ़ावा देने और लोकल उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना की घोषणा की गई है. इससे पारंपरिक शिल्प और लघु उद्यमों के तहत अधिक रोजगार भी विकसित किए जा सकते है।
‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के जरिए स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों, जन- जातियों की बेहतर कमाई और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हर स्टेशन पर एक आउटलेट खोला गया है, जहां स्थानीय लोग अपनी कारीगरी से बनाए सामान को बेच सकेंगे।
इस आउटलेट से उनको एक बेहतर बाजार मिलेगा, साथ ही सफर करने वाले यात्रियों को उस जगह की खास चीजों को खरीदने का मौका भी मिलेगा।
इन ‘ओएसओपी केंद्रों पर स्थानीय कारीगरों की ओर से हाथ से बनी भगवान बुद्ध की मूर्तियां और कलाकृतियां, परिधान, वस्तुएं, मधुबनी पेंटिंग, हाथ से निर्मित सजावटी सामान,
हथकरघा उत्पाद, काला चावल जैसे स्थानीय कृषि उत्पाद, मिठाइयां, अचार जैसे स्थानीय खाद्य प्रोडक्ट का प्रदर्शन और विक्री की जाती है.बिहार के इन स्टेशनों पर खुला काउंटर दानापुर मंडल के आरा, बक्सर, दानापुर, फतुहा, जहानाबाद, किऊल, मोकामा, पाटलीपुत्र, पटना सिटी, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, राजगीर तो वहीं समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, रक्सौल, सहरसा, सकरी स्टेशन पर खोला गया है।
सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मानसी, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, शाहपुर पटोरी, नवगछिया स्टेशन पर खोला गया है।अधिकारी रोड श्री अतुल कुमार, मंडल मार्मिक अधिकारी / दशवापूर श्री प्रकाश लेराव सहायक अभियंता / लाईन/शकापूर श्री सुजन बाबू, कार्यालय अधीक्षक।