बिरला सीमेंट के तरफ से होली के शुभ अवसर पे डीलर बंधुओ के लिए होली मिलन समारोह सोमवार को द ग्रीन हेवन रिजॉर्ट चंदवा आरा में रखा गया

बिहार भोजपुरी राज्य-शहर

MP. birla cement के तरफ से होली के शुभ अवसर पे डीलर बंधुओ के लिए होली मिलन समारोह दिनांक 18/03/2024 दिन सोमवार को द ग्रीन हेवन रिजॉर्ट चंदवा आरा में रखा गया।
कार्यक्रम का आयोजन महावीर ट्रेडर्स सेल्स प्रमोटर एम पी बिड़ला सीमेंट बीडियो ब्लॉक रोड आरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुरुवात आरा के महापौर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ब्रांच हेड अरुण सिंह,सेल्स प्रमोटर राजीव

रंजन, टेक्निकल मैनेजर कौशल पाठक, सेल्स मैनेजर दीपक कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।
सेल्स प्रमोटर राजीव रंजन ने पूरे भोजपुर जिला एवम पटना जिला से आए डीलरओ को संबोधित करते हुवे कहा की होली खुशीओ का तैयोहर है जिसमे हमसब एक दूसरे से मिल कर एक दूसरे के साथ साझा करते हुए आज का यह मीटिंग इसी का प्रमाण है की हमारे डीलर एक जगह एक जुट होकर एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामना एवम् बधाई दिया ।


होली मिलन समारोह में सभी डीलर बंधुओं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को शुभकामनाएँ दिये और भोजन का भी लुफ्त उठाए साथ साथ रंगा रंग कार्यक्रम का आनंद लेने के बाद उन्हें सम्मानित देकर विदाई किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आरा महापौर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन सिंह, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ बिहार

प्रदेश सह संयोजक आलोक अंजन उर्फ छोटे जी, ब्रांच हेड अरुण सिंह, सेल्स प्रमोटर राजीव रंजन, सेल्स ऑफिसर दीपक कुमार, टेक्निकल ऑफिसर कौशल पाठक और आरा भोजपुर के सैंकरो के संख्या में हमारे सम्मानित डीलर के अलावा आरा महावीर ट्रेडर्स के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *