लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम-वीवीपैट का आज पूरक द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया गया

पटना राज्य-शहर

समाहरणालय, पटना

(जन-सम्पर्क शाखा)

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम-वीवीपैट का आज पूरक द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया गया। पटना समाहरणालय अवस्थित एनआईसी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना, अभ्यर्थियों तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह किया गया। रैंडमाइजेशन ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं विधियों के अनुसार किया गया।

विदित हो कि 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 4,290 एवं नामांकन तथा अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अभ्यर्थियों की संख्या क्रमशः 17 एवं 22 है है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 02 बैलेट यूनिट प्रयुक्त होगा। रिजर्व सहित आवश्यक बीयू की संख्या 10,503 है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निर्वाची पदाधिकारी, पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आई.टी मैनेजर एवं अन्य भी उपस्थित थे।

डीपीआरओ, पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *