जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु जिला प्रशासन, पटना के विभिन्न विभागों द्वारा तमाम तरह का जागरूकता
अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज समाज कल्याण विभाग के आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा अपने-अपने परियोजना क्षेत्रों में निर्वाचकों को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता थीम पर मेंहदी
प्रतियोगिता, रंगोली, शपथ-ग्रहण, स्लोगन, डोर-टू-डोर सम्पर्क, रैली, संगोष्ठी इत्यादि कार्यक्रमों से मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है।