दुर्गा पूजा, ईद मिलादुन्नबी ,गणेश पूजा को लेकर खगौल थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
खगौल। रविवार को खगौल थाना के प्रांगण में दुर्गा पूजा , गणेश पूजा, ईद मिलादुन्नबी को लेकर खगौल थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार कुमार ने कहा कि 10अक्टूबर से ही दुर्गा पूजा है। अगर कोई दुर्गा पूजा की मूर्ति बैठा कर पूजा करते हैं, तो उन लोगों को थाना में आवेदन देते हुए लाइसेंस लेना होगा। जो लोग बिना लाइसेंस के पूजा पंडाल व सार्वजनिक जगहों पर मूर्ति बैठायेंगे उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पूजा पंडाल व मूर्ति विसर्जन मे डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जो भी सरकार का गाइडलाइंस के अनुसार लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा तभी मां दुर्गा की मूर्ति बैठाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। और उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व पूजा या किसी चीज में खलल पैदा करते हैं तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दे। ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। वही आप थानाध्यक्ष अमित कुमार, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार 5 स्टार क्लब के सचिव चंदू प्रिन्स ने बताया कि पूरे शहर में माइकिंग के द्वारा सभी को यह सूचना दी जाए कि किसी भी परिस्थिति में डीजे का प्रयोग ना करें एवं शांतिपूर्ण
ढंग से पूजा को संपन्न करें। वही दूसरी ओर दुर्गा पूजा के पहले बिजली जर्जर तारो को ठीक करने की मांग की है। इस मौके पर अपर थाना अध्यक्ष अमित कुमार,सब इंस्पेक्टर धनजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी सिंह,गीतेंद्र कुमार उप्पधाय , सुभाष कुमार,दुर्गा पूजा के सभी मेंबर खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार, अजय कुमार यादव , रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, उमा गुप्ता, अमर सिंह,मोहम्मद वसीम, आदम परवेज, शोएब कुरैशी,दीपक कुमार,अनिल कुमार गुप्ता ,वार्ड पार्षद महेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार, राज कुमार उर्फ लोथा, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Good Management…!