ईद उल अजहा(बकरीद )पर्व को लेकर खगौल थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया

राज्य-शहर

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच मनाए बकरीद। खगौल। आने वाले त्योहारों बकरीद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को खगौल थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बकरीद को लेकर क‌ई

महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक की अध्यक्षता करते हुएसहायक पुलिस अधीक्षक दिक्षा एवम खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में बकरीद पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि बकरीद के नवाज के मौके पर हर जगह बारी पुलिसबल की साथ प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहेगा। हर गली और चौराहे में पुलिस गश्ती करती रहेगी। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। उन्होंने खगौल के नागरिकों से अपील की आने वाले त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ बकरीद मनाएं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस ने कहा

कि खानकाहो के समीप विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया । नगर परिषद से आग्रह किया है कि नवाज के समय भीष्म गर्मी को देखते हुए पानी की टैंकर सभी जगह लगाने की उचित व्यवस्था की जाएगी । बैठक में , सब इंस्पेक्टरदुर्गा श्री सिन्हा,सुभाष कुमार, सेवा निर्मित अनुमंडल पदाधिकारी वकील राम,सेवा निर्मित पुलिस निo के के झा,, अजय कुमार यादव,सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, उमा गुप्ता,आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रशुन कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, अंशु कुमार, मुस्लिम समुदाय से आदम परवेज, महफूज आलम,सहित अन्य गणमान लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *