धूमधाम से निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा।खगौल आज रामनवमी के मौके पर खगौल में दो जगह जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई इस शोभा यात्रा के दौरान बहुत ही राम नाम का जयकारा गूंज रहा था चारों तरफ चारों तरफ भक्तों ने बड़ी धूमधाम से
शोभायात्रा में शामिल हुए रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन करता आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, एवं दूसरी ओर भरत पोद्दार ,ने बताया कि बहुत ही शांति ढंग से जुलूस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोई भी डीजे डीजे का प्रयोग नहीं इसी बेस रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजन कर रहे हैं अनामिका सिंह,रणवीर नंदन , डॉक्टर नर्मदा आनंद द्वारा मंच का संचालन किया गया है। मंच संचालन के बाद खगोल के सभी पत्रकार को सम्मानित किया गया पीयूष शर्मा, सुदीप सोनी,महफूज आलम
रजत कुमार ,चंद्रशेखर भगत, मनोज कुमार सिन्हा,रंजीत प्रसाद सिन्हा , को सम्मानित किया गया हैं ।वही रामनवमी शोभा यात्रा पर जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस ,मोहम्मद रिंकू, ओम नंदन तिवारी, की तरफ से शरबत पानी कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई है और कहा कि हर पूजा में इसी तरह का सामाजिक कार्य में हम लोग लगे रहते हैं ताकि
जुलूस में रहने वाले किसी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो। इस शोभायात्रा में मौजूद रहने वाले रामनवमी शोभा यात्रा के भक्त आशीष अग्रवाल सरवन अग्रवाल,रंजन कुमार सिन्हा ,सुजीत कुमार सिन्हा ,मोनू बॉस, शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, विकाश कुमार ,कुमार प्रकाश उर्फ मुन्ना,, दीपक कुमार उर्फ जुड़वा , आकाश कुमार, अजनीश प्रभाकर , उमा गुप्ता ने योगदान दिए।