महाशिवरात्री को लेकरखगौल थाना प्रांगण मेंथानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित का आयोजन किया गया

Local पटना

महाशिवरात्री को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

खगौल। महाशिवरात्री को लेकर खगौल थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें जन प्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।
थानाध्यक्ष ने कहा कि महाशिवरात्रि पर डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा रहेगा।किसी भी व्यक्ति पर शक लगे तो तुरंत थाना को सूचित करे। खास तौर पर असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठा कर गलत काम कर देते हैं। इसलिए पूजा कमिटियों को हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही गई। आयोजक की ओर से महाशिवरात्रि के

जुलूस के लिए आवेदन प्राप्त होने पर उनको नियमानुसार लाइसेंस प्रदान कराया जाएगा।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि को देखते हुए खगौल में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था किया जाएगा और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आने जाने वालों व पूजा करने वाले को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। धर्म प्रेमी संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू एवं व्यवस्थापक चंदू प्रिन्स ने कहा कि जुलूस का लाइसेंस प्राप्त होने पर ही भव्य जुलूस का आयोजन किया जाता है l वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस बल अतिरिक्त मात्रा में तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि

पुलिस बल सादे लिबास में जुलूस में मौजूद रहेंगे।इस मौके पर बैठक में मौजूद अपर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार,सब इंस्पेक्टर अमित कुमार,धनंजय कुमार, सेवा निवृत्त पुलिस उपाधीक्षक वकील राम,गिरधर पाठक, नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार,पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार,धर्म प्रेमी संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, व्यवस्थापक चंदू प्रिन्स, समाजसेवी

अजय कुमार यादव,वार्ड पार्षद पिंटू कुमार,आरती कुमारी, मदन पासवान, चंदन कुमार, विश्वामित्र उपाध्याय,महेंद्र सिंह,शिवजी तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *