Web Journalists’ Association of India (WJAI) पटना इकाई का पुनर्गठन, दीपक निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत

Local

Web Journalists’ Association of India (WJAI) पटना इकाई का पुनर्गठन, दीपक निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत

दीपक बने वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI), पटना के अध्यक्ष

पटना: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की पटना जिला इकाई की नई कमिटी का गठन कर दिया गया है। संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के निर्देश और राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी मधुप मणि “पिक्कू” की सहमति से यह मनोनयन किया गया।

इस क्रम में दीपक कुमार को पटना जिला इकाई का अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया गया। अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद, दीपक कुमार और प्रदेश कोर टीम ने मिलकर नई जिला इकाई की घोषणा की।

नई टीम में रजनीश रंजन और महफूज आलम को उपाध्यक्ष, विपिन कुमार को सचिव, शुभम कुमार और अरुण कुमार को संयुक्त सचिव, तथा दीपशिखा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी समिति में चेतन थिरानी, अजय शर्मा, मंजर सुलेमान, आदर्श कुमार, अमित कुमार और मिशन कुमार को शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम ने टीम की जानकारी देते हुए कहा कि पटना जिला इकाई के अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, अमिताभ ओझा, राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि “पिक्कू”, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण तथा अन्य पदाधिकारियों ने सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *