कुमार रवि, आयुक्त, पटना प्रमंडल विद्यालय प्रबंध समिति, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, कंकड़बाग की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई

पटना बिहार शिक्षा

आज दिनांक 19.03.2024 को श्री कुमार रवि, आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, कंकड़बाग की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी, पटना-सह-नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय,

कंकड़बाग श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना श्री संजय कुमार, शिक्षाविद श्री रंजन कुमार, आर. के. डी. कॉलेज, पटना वि. वि., श्री राजकुमार नाहर, सहायक निदेशक, दूरदर्शन पटना, श्री डी. एन. मिश्र, संयुक्त सचिव योजना एवं विकास विभाग पटना, श्री के. के. सिंह, कार्यपालक अभियंता CPWD एवं अन्य गणमान्य

सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री एम. पी. सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्त के साथ ही समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, उपलब्धियों एवं विद्यालय विकास के लिए आवश्यक एजेंडा

को पी. पी. टी. के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसपर क्रमवार आयुक्त महोदय का निर्देशन तथा जिलाधिकारी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा सुझाव दिया गया जिससे विद्यालय की प्रगति त्वरित गति से हो सके। इसमें विद्यार्थियों के लिए आवश्यक कमरों एवं सभागार का निर्माण, बालवाटिका के बच्चों के लिए कमरे एवं अन्य उपस्करों की व्यवस्था विषय पर चर्चा हुई। साथ ही विद्यालय द्वारा और अधिक गुणवतापूर्ण परीक्षा परिणाम लाने एवं अन्य दैनिक गतिविधियों के सफल

संचालन हेतु आवश्यक विन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। आयुक्त श्री रवि एवं समिति के उपस्थित सदस्यों के द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सार्थक विचार दिया गया। आयुक्त ने बच्चों के सम्यक विकास हेतु विभिन्न खेलों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। विद्यालय के शिक्षक श्री अशोक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक सम्पन्न हुई।

महफूज आलम

एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *