मिस्टर इंडिया 2025 के बॉडी बिल्डर के विजेता सनी पाल को किया गया सम्मानित।

खगौल । विजन स्टार फिटनेस जिम गांधी स्कूल रोड खगौल में आज मिस्टर इंडिया 2025 के बॉडी बिल्डर के विजेता सन्नी पाल को सहायक पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स एवं विजन स्टार फिटनेस जिम के संचालक रणबीर कुमार, के द्वारा बहुत धूमधाम से सम्मानित किया गया। सहायक पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि बड़ी खगौल, गडरिया टोला के रहने वाले निवासी लगभग 5 वर्षों से कड़ी मेहनत करने के बाद यह मुकाम हासिल किया ।और बताया कि पहले सम्मानित होने वाले सन्नी पाल को

पटना सिटी गुरुद्वारा के महतो सामुदायिक भवन में इन्हें बहुत ही जोरदार तरीके से गोल्ड मेडल एवं शॉल पहननाकर सम्मानित किया गया आज खगौल में बहुत ही खुशी की लहर है कि इन्हें बहुत ही धूमधाम से इन्हें आज सम्मानित किया गया और आशा है कि इन्हें भी और कड़ी मेहनत करे और ऊंचा मुकाम हासिल करें इस मौके पर सम्मानित करने वालों में सहायक पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, सूरज कुमार,अगम कुमार सिन्हा, सोनू कुमार, उमेश प्रसाद गोंड, सरवन कुमार, नवीन कुमार, पवन कुमार, सन्नी कुमार, नकुल कुमार सभी गण्यमन व्यक्ति मौजूद थे।