वार्ड सचिव संघ ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला,24,25 में सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे

पटना बिहार राष्ट्रीय

विषयः 114691 पुराने वार्ड सचिवों की 4 वर्षों के कार्यों अनुभव के आधार पर पद पर बनाये रखते हुए यथोचित मानदेय देने संबंधित ।

महाशय,

विनम्र पूर्वक विदित करना है कि हम 114691 पुराने वार्ड सचिवों का चयन मुख्यमंत्री सात निश्चत योजना अन्तर्गत हर घर जल नल व पक्की गली नाली जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिहार सरकार के बनाये प्रावधान के अनुसार महामहिम राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षरित गजट के अनुकुल हुआ । सरकार द्वारा निदेशित सभी नियमों का पालन करते हुए हमलोगों ने पंचायत के संपोषित बैंक खाते से अध्यक्ष महोदय (वार्ड सदस्य) के साथ वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की संपष्टि पर पंचायत

निधि से राशि का उठाव कर करोना जैसे महामारी में भी योजना का सफल संचालन लगातार चार वर्षों तक बिना किसी मानदेय या भत्ता के किया करोनाकाल जैसे विषम परिस्थिति में भी साबुन मास्क वितरण वितरण सेनेटाईज काम में सहयोग किया विधानसभा चुनाव में भी हमसे काम लिया गया लेकिन फिर भी सरकार के पंचायतीराज के तत्कालीन मंत्री सम्राट चौधरी व निदेशक विभग के पत्रांक 7219 दिनांक 13.12.2021 vec 4h द्वारा नये सिरे से वार्ड सचिव सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का चयन संबंधित लेटर जारी कर हमें हटाने का काम किया है अपने पद एवं गरिता को वापस लेने के लिए हमलोग लगातार शांतिपूर्ण आंदोलन करते रहे है लेकिन सरकार ने हमारी बातों का अभी तक बिल्कुल लेकिन सरकार vec 7 हमारी बातों को अभी तक बिल्कुल संज्ञान dot pi नहीं लिया है। तत्पश्चात् हमलोगों ने

पुनः अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन कर रहे है।अतः श्रीमान् से निव्रदन है कि आप अपने चैनल, समाचार पत्र के माध्यम से हमारे मांग को सरकार तक पहुँचाने की कृपा करें और सरकार से हमारी विवशता लाचारी एवं सरकार की निति से हो रही परेशानियों पर एवं श्रमिकों के अधिकार व संविधान सम्मत बातों पर

सरकार को अवगत कराते हुए हमारे गतिविधियों को आम जनता तक पहुँचाने का कृपा करें इस कार्य के लिए हम 114691 वार्ड सचिव बंधुओं का परिवार सदैव ऋणी रहेगी ।

महफूज आलम

एडिटर इन चीफ, आज तलक न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *