चंद्रप्रभा गुरुकुल एकेडमी में टीचर्स वेलफेयर का आयोजन किया गया यह स्कूल खगौल के जमालुद्दीन चौक में है यहां की सीनियर टीचर का आज वेलफेयर दिया गया कुल तीन टीचर का वेलफेयर किया गया
पंकज देवी , कोमल कुमारी , उपासना कुमारी
इस मौके पर स्कूल के निर्देश हेमंत कुमार एवं प्रधानाचार्य स्नेहा संगम भी मौजूद रही
टीचर के साथ प्रधानाचार्य स्नेहा संगम ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाया हालांकि स्नेहा संगम थोड़ी इमोशनल भी हो गई लेकिन बाद में तीनों टीचर्स को बधाई दी शुभकामना दी और साथ ही साथ निर्देशक हेमंत कुमार ने भी टीचर्स को अपनी तरफ से शुभकामना दी
खगौल में एकमात्र यह ऐसा स्कूल है जहां बेहतर नहीं बेहतरीन व्यवस्था देखने को मिलती है चाहे वह बच्चों की देखरेख हो या पढ़ाई हो डिसिप्लिन हो हर एक चीज को निर्देश खुद अपने निगरानी में देखरेख करते हैं
इस वेलफेयर के मौके पर टीचर्स ने भी अपनी अपनी बातों को रखा और काफी भावुक भी हो गई जब वह अपनी बातों को रख रही थी इससे यह समझ आता है की स्कूल प्रशासन और शिक्षकों का एक अलग ही केमिस्ट्री है हालांकि हर की सभी की अपनी एक मजबूरी होती है और जो शिक्षक आज यहां से विदा हो रही है उनकी भी अपनी मजबूरी है जिसके वजह कर वह स्कूल ड्रॉप कर रही हैं
तीनों शिक्षक के क्लास के बच्चों ने भी अपनी-अपनी क्लास टीचर को कलम भेट की और काफी भावुक होकर विदा किया कुछ बच्चे तो काफी रन भी लगे इसे यह बात भी समझ आती है की चंद्रप्रभा गुरुकुल एकेडमी की शिक्षक बच्चों से कितना इसने प्यार से रखने और पढ़ते हैं
इस स्कूल का स्लोगन ही है जो बच्चों से करें प्यार वह चंद्रप्रभा गुरुकुल एकेडमी से कैसे करें इनकार